2008-05-03 19:08:51

छिंगहाई-तिब्बत रेलवे ने तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की है

2006 की पहली जुलाई को छिंगहाई-तिब्बत रेलवे का निर्माण समाप्त होने के बाद अधिकाधिक तिब्बती जाति के धार्मिक जन समूह रेलवे से ल्हासा में बौद्ध पूजा करने जा रहे है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति विभाग के परिचय के अनुसार, छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की शुरूआत के बाद छिंगहाई, सी छ्वान से आए धार्मिक जन समूह की संख्या में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी हुई है ।

रेलवे की सुविधा व सुरक्षा तथा सस्ती रेल टिकेट व अच्छी सेवा धार्मिक जन समूह की रेल यात्रा चुनने का मुख्य कारण हैं। तिब्बती जाति के युवा गार्माछिलाए ने कहा कि उस की सब से बड़ी इच्छा ल्हासा के जोकखांग मंदिर में पूजा पाठ करना है। इस से पहले वह बस से या चार्टर बस से वहां जाते थे और बस का किराया वर्तमान रेलवे के बराबर है, लेकिन बस की तुलना में रेलवे कहीं अधिक सुविधाजनक व सुरक्षित है।(रूपा)