2008-05-03 18:56:52

तिब्बत में तिब्बती उपक्रमों व उद्योगपतियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है

फिलहाल अधिकाधिक तिब्बती लोग बाजार में पूंजी निवेश कर रहे हैं, फलस्वरूप तिब्बती उपक्रमों व तिब्बती उद्योगपतियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

चीन की खुलेपन नीति के गहराई में चलते और आर्थिक व सामाजिक के तेज विकास ने अधिकाधिक तिब्बती लोगों को अपने उद्योगों की स्थापना की सरग्रमी व सृजनात्मक भावना को प्रेरित किया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उद्योग व वाणिज्य ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 के अंत तक तिब्बत में निजी उपक्रमों की संख्या 4200 से ज्यादा अंकित की गयी है। (ललिता)