2008-05-02 16:41:04

तिब्बत की मुख्य परियोजनाओं का निर्माण सुचारू रूप से चल रहा है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार चालू साल की पहली तिमाही में तिब्बत की मुख्य परियोजनाओं पर निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है ।सरकार ने कुल 3अरब 60 करोड य्वान की पूंजी लगायी है ,जो गतवर्ष की समान अवधि से 8 गुणा अधिक है और एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है ।

वर्तमान में छिंग हाई तिब्बत हाइवे का सुधार ,पूर्वी तिब्बत के लिन ची प्रिफेक्चर के बिजली जाल का निर्माण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण में तेजी आयी है ।इस तिमाही में तिब्बत की सामाजिक स्थिर संपत्तियों में कुल 77 करोड 10लाख य्वान की पूंजी लगायी जा चुकी है ,जो गतवर्ष की समान समय की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा है ।