2008-05-01 16:51:00

तिब्बत की कल और आज नामक प्रदर्शनी पर जन दैनिक अखबार ने संपादकीय लेख जारी किया

1 मई को प्रकाशित चीन के आधिकारिक अखबार जन-दैनिक ने पेइचिंग में आयोजित तिब्बत की कल और आज प्रदर्शनी के बारे में संपादकीय आलेख जारी किया ,जिस का शीर्षक है एक सच्चे तिब्बत के पास जाना ।

आलेख में कहा गया है कि बडी संख्या में फोटो व प्राचीन अवशेषों से कल व आज के तिब्बत का कायापलट प्रतिबिंबित होता है,जिस के जरिये नये तिब्बत का विकास व प्रगति दिखायी गई है ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न जातियों की समान कोशिशों से तिबब्त की लंबे समय तक बंद व पिछडी स्थिति का अंत किया गया है।लोकतांत्रिक सुधार ,क्षेत्रीय स्वशासन और सुधार व खुले द्वार की नाति लागू की जाने के बाद गहराई से तिब्बत का भाग्य बदला है ,जिस से तिब्बत आधुनिक समाज की प्रक्रिया में दाखिल हुआ।प्रदर्शनी से जाहिर है कि तिब्बत प्राचीन समय से चीन का एक अभिन्न अंग रहा है ।तिब्बती जाति चीनी राष्ट्र के बडे परिवार का एक अहम सदस्य है ।

आलेख में बल देकर कहा गया है कि फोटो और प्राचीन अवशेष इतिहास के असली प्रतिबिंब है और इतिहास के प्रत्यक्ष साक्ष्य हैं ।