2008-04-30 18:18:11

तिब्बत में थल मार्ग की कुल लम्बाई करीब 50 हजार किलोमीटर

30 अप्रैल को पेइचिंग में तिब्बत के बारे में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी से मिली खबर के अनुसार अब तक तिब्बत में थल मार्ग की कुल लम्बाई 48 हजार 600 किलोमीटर है।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 1959 से पहले तिब्बत में मार्ग की कुल लम्बाई सिर्फ 7000 किलोमीटर थी। पिछले 50 सालों के विकास के बाद अब तिब्बत में मार्गों से 97 प्रतिशत काऊंटी तक पहुंचा जा सकता है। इस साल तिब्बत में मार्ग के निर्माण में लगातार तेजी आई है, इस पर कुल पूंजी करीब 6 अरब य्वान लगेगी। (ललिता)