2008-04-30 17:36:02

तिब्बती पर्यटन ब्यूरो के उपप्रधान श्री टानोर ने कहा कि तिब्बत पर्यटकों की संख्या में भारी उभार आने वाली स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं

तिब्बती पर्यटन ब्यूरो के उपप्रधान श्री टानोर ने हाल में संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत पर्यटकों की संख्या में भारी उभार आने वाली स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं और तिब्बत में पर्यटकों की आवश्यकता पूरी करने की क्षमता भी है।

उन्होंने कहा कि ल्हासा में हुई 3.14 घटना से तिब्बत के पर्यटन व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ा है। वर्तमान में सामाजिक व्यवस्था कदम व कदम स्थिर बनी रही है, पर्यटकों के सत्कार व सुरक्षा गारंटी की तैयारी पूरी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान में तिब्बत के अधिकांश दृश्यस्थल खोले गए हैं।(रूपा)