
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला ब्यूरो से खबर मिली है कि वर्तमान में तिब्बत में प्रारम्भिक रूप से बुनियादी राहत सहायता को आधार बनाकर चिकित्सा , शिक्षा , और मकान जैसी शहरी व टाऊनशीप सामाजिक राहत व्यवस्था की स्थापना की गयी है ।
वर्तमान में उक्त व्यवस्था का मूल ढांचा शहरी वासियों और ग्रामीणों के निम्नतम जीवन गारंटी जैसी प्रणाली पर आधारित है ।
पता चला है कि गत जुलाई से तिब्बत के ग्रामीणों की निम्नतम जीवन गारंटी प्रणाली लागू की गयी है , 2 लाख 20 हजार गरीब ग्रामीणों को इसी प्रणाली से लाभ मिला है ।
