2008-03-30 19:35:39

तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास पर छलांग लगाने के लिए चीन की केंद्र सरकार ने सहायता दी

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की 30 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार नवींतम आंकड़ों से पता चला कि वर्ष 2007 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उत्पाद मूल्य 34 अरब 20 करोड़ य्वान को पार कर गया, प्रति व्यक्ति की औसतन जी.डी.पी. 12 हज़ार य्वान को पार कर गयी । तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर लगातार सात वर्षों में 12 प्रतिशत के ऊपर बरकरार रही ।

इधर के वर्षों में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत के समर्थन को जोर दिया । वर्ष 2006 में चीनी राज्य-परिषद ने तिब्बत के विकास को गति देने और वहां की स्थिरता को बनाए रखने के लिए चालीस से ज्यादा उदार नीतियां बनायी हैं। वर्ष 2007 में राज्य-परिषद ने भावी कई सालों की 180 परियोजनाओं को निश्चित किया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के संबंधित विभागों के सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष में तिब्बत में 77 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण के लिए 20 अरब य्वान का अनुदान करेगा । अब तक इन में से 20 से ज्यादा का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । (श्याओ थांग)