2008-03-30 17:26:57

सिनह्वा समाचार एजेंसी ने गैरजिम्मेदाराना धम मचाना बंद करो नामक टिप्पणी जारी की

चीन की सब से वड़ी समाचार एजेंसी सिनह्वा ने 30 मार्च को गैरजिम्मेदाराना धम मचाना बंद करो नामक टिप्पणी जारी की । टिप्पणी में कहा गया है कि युरोपीय संसद अध्यक्ष हांस गर्ट पोट्टरिंग ने हाल ही में तिब्बत के ल्हासा आदि क्षेत्रों में हुई मार पीट व लूट पाट हिंसक वारदातों पर जो कुछ गैर जिम्मेदाराना कथन कह डाले हैं , वे काले को सफेद करने वाली बेहूद दलील है और गैर जिम्मेदाराना धूम मचायी गयी है ।

टिप्पणी में कहा गया है कि ल्हासा घटना दलाई गुट द्वारा तफसील से साजिश रचकर जानबुझकर फूटपरस्त भड़काये जाने की हिंसक हरकत ही है , मुट्ठी भर व्यक्तयों ने मार पीट व लूट पाट करके मानवाधिकार का हनन किया है और सार्वजनिक सुरक्षा व सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा दिया है ,जबकि चीन सरकार ने कानून के अनुसार कार्यवाही कर ल्हासा और प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक व्यवस्था की बहाली की है , यह ठीक वह आवश्यक व उचित कदम ही है , जिसे विश्व के सौ से ज्यादा देशों ने समझ लिया है और समर्थन भी दिया है ।

टिप्पणी में कहा गया है कि पोट्टरिंग की करनी से कुछ पश्चिमी व्यक्तियों का राजनीतिक पक्षपात प्रतिबिम्ब हो गया है । यह गैर जिम्मेदाराना कथन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में स्वीकार्य ही नहीं , बल्कि उस से एक अरब तीस करोड चीनी जनता की भावना को ठेस भी लगी है ।