2008-03-28 17:31:21

गांववासी स्वाशासन तिब्बत के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है

चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के नागरिक मामला विभाग से मिली खबर के अनुसार, वर्तमान में तिब्बत के सभी गांवों में किसानों ने स्वशासन कार्य को अंजाम दिया है। किसानों के स्वशासन और जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था को एक साथ जोड़ने से तिब्बत के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।

ध्यान रहे, अब तिब्बत ग्रामीण क्षेत्रों की कम्युनिटियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है और कदम ब कदम कम्युनिटि की विचारधारा को नए गांव के निर्माण में लगाया जाएगा।(श्याओयांग)