2008-03-28 16:08:27

थाईलैंड के विद्वानो ने कहा कि तिब्बत समस्या पर की गई रिपोर्टिंग से कुछ पश्चिमी देशों की मीडिया संस्थाओं के पत्रकारिता चरित्र की कमी प्रतिबिंबित हुई है

थाईलैंड के चीनी भाषी अखबार एशिया-दैनिक के उप-निदेशक एवं प्रधान संपादक चीन सवाल के विशेषज्ञ श्री छ्येन फड़ं ने हमारे संवाददाता से मुलाकात में कहा कि कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं द्वारा तिब्बत की हिंसक घटना की झूठी रिपोर्टे देने से यह साबित हुआ है कि इन मीडिया संस्थाओं में पत्रकारिता चरित्र की कमी है।

श्री छ्येन फड़ं ने कहा कि वर्तमान ल्हासा घटना हिंसा कार्यवाहियों की प्रक्रिया है, कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं है।जर्मनी की कुछ मीडिया संस्थाओं ने हाल में अपनी गलती को माना है, लेकिन, उन्होंने क्षमा नहीं मांगी, केवल खेद प्रकट किया है। यह इस बात का द्योतक है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कुछ ऐसे लोग हैं, जो मनमाने ढंग से या जानबूझकर तिब्बत की समस्या को तोड़-मरोड़ करके रिपोर्टिंग करते हैं।(श्याओयांग)