
उन्हों ने कहा तथ्यों से पूर्ण रूप से साबित हो गया है कि यह भयंकर अपराधपूर्ण हिंसक वारदात दलाई गुट ने रची है और तिब्बत स्वाधीनता के पक्षधर फूटपरस्तों ने उस में भाग लिया है । उन का मकदस है कि जानबुझकर रक्तपात घटना खड़ी कर तिब्बत की स्थिरता और पेइचिंग आँलम्पियाड को भग किया जाये ।
श्री लेडो ने कहा कि दलाई फूटपरस्त गुट मानवीय संभ्यता व प्रगति की विकास धारा के खिलाफ तिब्बत की विभिन्न जातीय जनता समेत सूमूची चीनी जनता के प्रति दुश्मनी रखने की पापी हरकत अवश्य ही विफल होकर ही रहेगी और पत्थर को उठाकर अपने पैर को चोट लगायी जायेगी ।
श्री लेजो ने समूचे प्रदेश की विभिन्न जातियों से अपील की है कि वे एकजुट , लोकतांत्रिक , समृद्धिशाली व संभ्य नये समाजवादी तिब्बत के निर्माण के लिये अधिक सामंजस्यपूर्ण स्थिर वातावरण तैयार करें ।
