2008-03-10 18:59:56

इधर के पांच सालों में चीनी प्रोक्यूरेटिंग संस्थाओं ने वातावरण संसाधन और संपदाधिकार के वैधानिक संरक्षण पर जोर दिया है

चीनी सर्वोच्च प्रोक्यूरेटरेट के प्रोक्यूरेटर श्री च्या छून वांग ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के पांच सालों में चीनी प्रोक्यूरेटिंग संस्थाओं ने वातावरण संसाधन और संपदाधिकार के वैधानिक संरक्षण पर जोर दिया है ।

श्री च्या छून वांग ने नयी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक अधिवेशन में कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इधर के पांच सालों में चीनी प्रोक्यूरेटरेट ने बाजार अर्थतंत्र के नियमों तथा वातावरण संसाधन को बरबाद करने वालों को सख्त दंड दिया है । इसी दौरान कुल 37 हजार व्यक्तियों को गंभीर प्रदूषण पैदा करने और खनिज संसाधनों की गैरकानूनी खुदाई करने आदि के अपराध में गिरफ्तार किया गया है । नकल ट्रेड मार्क का प्रयोग करने तथा कॉपी राइट का उल्लंघन करने आदि के अपराधों में दूसरे 6300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । इस के अलावा कुछ क्षेत्रों में संपदाधिकार पर गंभीरता से आक्रमण करने वाली स्थितियों के विरोध में चीनी प्रोक्यूरेटिंग संस्थाओं ने विशेष निगरानी कार्यवाही की है ।

श्री च्या छून वांग ने कहा कि इधर के पांच सालों में चीनी प्रोक्यूरेटिंग संस्थाओं ने देश के मुख्य कार्य लक्ष्यों के मुताबिक संविधान और कानून के दायित्व का हार्दिक कार्यांवन्यन किया है , और आर्थिक विकास एवं सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाने के लिए जोरदार कोशिश की है ।