2008-03-09 18:32:03

चीनी सरकार रोजगार के ज्यादा मौके देने के लिए कदम उठाएगी

चीनी सरकार रोजगार के ज्यादा मौके देने के लिए कदम उठाएगी।

9 तारीख को चीन के श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के मंत्री श्री थ्येन छंग फिंग ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि अब चीन में रोजगार की स्थिति गंभीर है। हर वर्ष में 2 करोड़ नए श्रमिक उभर आते हैं।

इस समस्या को दूर करने के लिए चीनी सरकार एक श्रंखलाबद्ध कदम उठाएगी। सरकार रोजगार की गारंटी व्यवस्था संपूर्ण करेगी, शहरों व कस्बों में रोजगार सेवा व्यवस्था स्थापित करेगी, तकनीक प्रशिक्षण व्यवस्था कायम करेगी और बेरोजगारों की सहायता देने की व्यवस्था भी सुधार करेगी।

आंकड़ों के अनुसार इन 5 सालों में चीन के शहरों व कस्बों में 5 करोड़ 10 लाख व्यक्तियों ने नए रोजगार प्राप्त किए हैं।(पवन)