2008-03-09 16:53:53

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम सम्मेलन का तीसरा पूर्णाधिवेश

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम सम्मेलन ने 9 मार्च को पेइचिंग में अपना तीसरा पूर्णाधिवेशन बुलाया । उक्त कमेटी के सदस्यों ने सांस्कृतिक निर्माण और संयुक्त मोर्चे जैसे सवालों पर भाषण दिये ।

विभिन्न जनवादी दलों , धार्मिक जगतों और हांगकांग व मकाओ से आये 16 सदस्यों ने पूर्णाधिवेशन में थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच शांतिपूर्ण विकास , राष्ट्रीय सांस्कृतिक शक्तियों के निर्माण और खुलेपन की उपलब्धियों के विस्तार आदि सवालों पर अपना अपना विचार व्यक्त किया और सुझाव भी पेश किये ।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलन के दौरान भाषण देना इस कमेटी के सदस्यों द्वारा राजनीतिक मामलों में भाग लेने का एक अहम तरीका है ।