2008-03-05 17:20:51

सदस्य यींगत्सो का विचार है कि नई ग्राम सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था से देश के पश्चिमी भाग के किसानों व चरवाहों को लाभ मिलेगा

ग्यारहवीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के सदस्य तिब्बती बंधु सुश्री यींगत्सो चीन के स्छ्वान प्रांत के कानची तिब्बती जातीय स्वायत्त प्रीफैक्चर में एक डॉक्टर हैं, जो लगातार तीस वर्षों से स्थानीय लोगों का इलाज कर रहे हैं । उन का विचार है कि इधर के दो वर्षों में सरकार ने नई ग्राम सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था के निर्माण पर जोर दिया है , जिस से किसानों व चरवाहों को भारी लाभ मिला है ।

"स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी दी कि किसान व चरवाहे अपनी अच्छानुसार चिकित्सा संस्था जाकर इलाज करा सकते हैं । अगर वे कांउटी व जिला स्तरीय चिकित्सा संस्थाओं में इलाज करवाते हैं, तो इस व्यवस्था के तहत इलाज पर खर्च हुई राशि में सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि शीघ्र ही उन्हें वापस मिल सकती है । इस से किसानों व चरवाहों को लाभ मिला है।"(श्याओ थांग)