
वर्ष 2007 तिब्बत के पुनः रोजगार काम में उल्लेखनीय उपलब्धि मिली है।
पिछले एक वर्ष में तिब्बत में विभिन्न स्तरीय रोजगार सेवा संस्थाओं ने रोजगार बढ़ाने के लक्ष्य को सामने रख कर अनेक माध्यमों से रोजगार का विकास किया, पुनः रोजगार की उदार नीतियों का कार्यान्वयन किया और सक्रिय रुप से रोजगार की विभिन्न सेवाएं प्रदान कीं। तिब्बत के शहरों में 18 हजार लोगों को रोजगार दिलाया गया। शहरों में बेरोजगारी दर 4.3 प्रतिशत थी, विभिन्न लक्ष्यों को चतुर्मुखी रुप से पूरा किया गया है।(श्याओयांग)
