
वर्ष 2007 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का सकल उत्पादन मूल्य 30 अरब य्वान से ज्यादा था ,जबकि औसत व्यक्तिगत जी डी पी का मूल्य पांच साल पहले से भी लगभग एक गुना आगे बढा ।तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष शांग ब पिंग छुओ ने बताया कि तिब्बत अब तेज विकास के स्वर्णयुग में दाखिल हो गया है ।
सूत्रों के अनुसार पिछले साल तिब्बत का वित्त व्यय वर्ष 2002 से एक गुना अधिक रहा ,जिस से शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सार्वजनिक कल्याण व स्थिरता बनाए रखने के विभिन्न वित्तीय व्ययों को सुनिश्चित किया गया ।उपभोग तिब्बत के आर्थिक विकास का एक मुख्य स्तंभ बन चुका है ।अब पूरे प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था , ग्रामीण व पशु पालन इलाकों में बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था और न्यूनतम जीवन गारंटी व्यवस्था स्थापित हो चुकी है ।पिछले पांच साल में तिब्बत के किसानों व चरवाहों की आय लगातार दो अंकों में बढ रही है।(वेइ तुंग)
