
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के यातायात ब्यूरो से प्राप्त खबर के अनुसार इस साल तिब्बत में मार्ग-निर्माण में छह अरब य्वान की पूंजी जुटायी जाएगी , और साल के अंत तक 99 प्रतिशत टाउनशिपों में मार्ग जुड़ने की संभावना है ।
वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कुल 44 हजार 800 किलोमीटर मार्ग निर्मित हो चुका है । वर्ष 2010 तक यह लम्बाई 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ेगी । तिब्बती किसान और चरवाहों के मार्ग-निर्माण में भाग लेने से हुई आय के साथ-साथ माल-परिवहन की सुविधा भी मिल गयी है । उधर मार्ग निर्माण से पर्यटन भी बढ़ेगा और इस का किसानों व चरवाहों को भी लाभ मिलेगा ।
