
वर्ष 2007 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अर्थतंत्र का स्थिर व तेज विकास बना रहा है। वर्ष 2007 में तिब्बत की जी डी पी 34 अरब य्वान तक रही और लगातार 7 सालों में 12 प्रतिशत की वृद्धि पर कायम है।
वर्ष 2007 में तिब्बत में कृषि की बहुदेशीय उत्पादन क्षमता और औद्योगिक उत्पादन लगातार बढ़ता रहा है और आयात-निर्यात व्यापार रकम लगभग 40 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंच गयी है।(रूपा)
