2008-01-30 18:28:46

गत वर्ष लगभग 78 हजार व्यक्तियों ने जापान से तिब्बत की यात्रा की

संवाददाता ने 30 तारीख को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से यह जानकारी प्राप्त की कि गत वर्ष लगभग 78 हजार व्यक्तियों ने जापान से तिब्बत की यात्रा की। इस प्रकार जापान अमरीका को पार कर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सब से ज्यादा पर्यटक करने वाला देश बन गया है ।

आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष 3 लाख 65 हजार विदेशी पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की। (पवन)