
तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री छ्यांगबा पुनछ्वोग ने 27 तारीख को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित संबंधित एक बैठक में कहा कि तिब्बत निकट भविषय में वर्षा व बर्फीली आदि विपत्तियों के विभिन्न गारंटी कार्यों को अच्छी तरह अंजाम देगा और नागरिकों के कल्याण को क्षति न पहुंचाने को सुनिश्चित देगा।
परिचय के अनुसार, इधर के दिनों में तिब्बत के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा व बर्फीली आयी है। चुंकि तिब्बत में 80 प्रतिशत से ज्यादा सामग्रियां भितरी इलाकों से लायी गयी हैं, इसलिए, खराब मौसम ने सामग्रियों के परिवहन व सप्लाई पर भारी प्रभाव पड़ा है।
श्री छ्यांगबा पुनछ्वोग ने कहा कि संबंधित विभाग खराब मौसम द्वारा तिब्बत पर पड़ने वाली असर को मद्देनजर महत्वपूर्ण सामग्रियों के परिवहन व सुनिश्चितता कार्य को अच्छी तरह अंजाम करेंगे, पानी व बिजली की सामान्य सप्लाई करने और नागरिकों के उत्पादन व जीवन की कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे।(श्याओयांग)
