
तिब्बत स्वायत प्रदेश के परिवहन विभाग से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2008 में तिब्बत में सड़क निर्माण में 6 अरब चीनी य्वान की पूंजी लगेगी।
परिचय के अनुसार, 2008 में तिब्बत परिवहन की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में पूंजी लगाएगा और छिंगहाई तिब्बत राजमार्ग के पुनः निर्माण की परियोजना समेत 15 परियोजनाएं पूरी करेगा, ताकि 90 प्रतिशत कस्बों और 60 प्रतिशत गांवों में सड़कों का निर्माण पूरा हो सके।
अब तिब्बत में सड़कों की कुल लम्बाई 44 हजार 80 लाख किलोमीटर है। अनुमान है कि 2010 तक, यह लम्बाई 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचेगी। तिब्बत के किसानों व चरवाहों के सड़क निर्माण में भाग लेने से उन की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ, कृषि व पशु-उत्पाद को बाहर भेजने में आसानी होगी। यातायात में सुविधा मिलने के साथ-साथ तिब्बत के किसानों व चरवाहों ने पर्यटन उद्योग से भी पैसा कमाना शुरु किया है।
