Web  hindi.cri.cn
    चीनी स्टेट काउंसिलर ने पाक विदेश सचिव से मुलाकात की
    2017-08-22 10:51:37 cri
    चीनी स्टेट काउंसिलर यांग च्येछी ने 21 अगस्त को पेइचिंग में पाकिस्तानी विदेश सचिव तेहमीना जंजुआ से मुलाकात की ।

    यांग च्येछी ने कहा कि वर्तमान अंतररराष्ट्रीय परिस्थिति में चीन और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक संपर्क मजबूत बनाना बहुत महत्वपूर्ण है । दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ठ कर एक पट्टी एक मार्ग के तहत चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग और संयुक्त राष्ट्र व शांगहाई सहयोग संगठन जैसे बहुपक्षीय संस्थाओं में समन्वय मजबूत करना चाहिए ताकि मिलकर क्षेत्रीय शांति व विकास को बढ़ावा दिया जा सके ।

    जंजुआ ने कहा कि पाक-चीन के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर चीन का डटकर समर्थन करेगा, चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण में जुटेगा और बड़े अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर चीन के साथ समन्वय बढ़ाएगा ।(वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040