Web  hindi.cri.cn
    शांगहाई हवाई अड्डे पर एक भारतीय के साथ हुई बदतमीजी से चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का इंकार
    2017-08-13 13:57:16 cri

    चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने शनिवार को एक भारतीय अख़बार द्वारा रिपोर्ट की गई शांगहाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय के कथित अपमान से इंकार किया।

    एक बयान में कंपनी ने कहा कि संबंधित सामग्री और हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, यह पाया गया कि समाचार रिपोर्ट इस तथ्य के अनुरूप नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके बजाय, एयरलाइंस के कर्मचारियों ने अति सावधानीपूर्वक सेवा की पेशकश की थी।

    कंपनी ने कहा कि दुनिया भर के यात्रियों के लिए गुणवत्ता की उड़ान सेवा प्रदान करने के लिए हम समर्पित हैं।

    टाइम्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार को रिपोर्ट पेश की कि उत्तरी अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक शिकायत-पत्र लिखा था कि उनके साथ शांगहाई हवाई अड्डे पर अनुचित व्यवहार किया गया है, जब वह चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस एमयू 564 की उड़ान ले रहे थे।

    भारतीय अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, चहल नई दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रहे थे, और शांगहाई में रूककर अगली फ्लाइट लेनी थी।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040