Web  hindi.cri.cn
    हिमालय पार क्षेत्र में चीन व नेपाल की शांति व समृद्धि संगोष्ठी चीन में आयोजित
    2017-08-01 18:43:00 cri

    चीन व नेपाल के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन स्थित नेपाली दूतावास ने 1 अगस्त को हिमालय पार क्षेत्र में चीन व नेपाल की शांति व समृद्धि नामक एक संगोष्ठी का आयोजन किया। दोनों देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों व अनुसंधान संस्थाओं के 20 से ज्यादा विद्वानों ने संगोष्ठी में भाग लिया और अपने विचार रखे।

    चीन स्थित नेपाली राजदूत लीलामणि पौडयाल ने कहा कि चीन व नेपाल के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के पिछले 62 सालों में द्विपक्षीय संबंधों का स्थिर विकास हुआ है, जिसने न केवल क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए दृढ़ आधार तैयार किया है, बल्कि देशों के संबंधों की मिसाल भी बन चुका है। इस साल की 12 मई को नेपाल व चीन ने एक पट्टी एक मार्ग सहयोग मेमोरेडम पर हस्ताक्षर किये, जिससे द्विपक्षीय क्षेत्रों के आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

    चीनी आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अनुसंधान संस्था के प्रोफेसर हू शीशंग ने अपने भाषण में सुझाव पेश किया कि नेपाल अपने और चीन व भारत के खास संबंधों से लाभ पाकर चीन-भारत संबंधों का पुल बनना सकता है। नेपाल की निहित शक्ति का बड़ा प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि हिमालय पार क्षेत्र में शांति व समृद्धि को पा सके।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040