Web  hindi.cri.cn
    जी20 ग्रुप के 12वें शिखर सम्मेलन का आयोजन हैम्बर्ग में उत्घाटित
    2017-07-08 16:09:27 cri

    जी20 ग्रुप के 12वें शिखर सम्मेलन का आयोजन 7 जुलाई को हैम्बर्ग में उद्घाटित हुआ । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने उद्घाटन समारोह में व्याख्यान दिया ।

    शी चिनफींग ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में अच्छा रूझान नजर आने के साथ-साथ अनिश्चित संकेत भी सामने आये हैं । हमें खुले विश्व अर्थतंत्र की दिशा में उभय जीत का रास्ता चुनना चाहिये और बहुपक्षीय व्यवस्था कायम करनी चाहिये । साथ ही हमें विश्व के आर्थिक विकास के लिए नयी ऊर्जा खोजकर डिजिटल अर्थव्यवस्था तथा नव प्रोद्योगिकी क्रांति के लिए सहयोग करना चाहिये ।

    सम्मेलन में उपस्थित दूसरे नेताओं ने कहा कि वर्तमान में विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में ज्यादा वृद्धि और ज्यादा रोजगार के सकारात्मक तत्व सामने आये हैं । लेकिन फिर भी विकास का असंतुलन, व्यापार बाधा व वित्तीय कमजोरी होने से संपन्न असुस्थिरता और अनिश्चिता मौजूद रही है । जी20 ग्रुप को पारस्परिक एकता को मजबूत करना, संरचनात्मक रुपांतर को आगे बढ़ाना, व्यापार की सार्वभौमिक अधिमान्य प्रणाली का विस्तार करना चाहिये । ताकि विकास का लाभ अधिकाधिक जनसंख्या को मिल पाए ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040