Web  hindi.cri.cn
चीनी लांग मार्च रिमोट सेंसिंग नंबर 2 रॉकेट का प्रक्षेपण होगा
2017-07-02 16:53:32 cri

1 जुलाई को चीन के लांग मार्च रिमोट सेंसिंग नंबर 2 रॉकेट में ईंधन भरना शुरू हुआ और 2 जुलाई को प्रक्षेपित करने की योजना है ।

यह चीन के लांग मार्च रिमोट सेंसिंग नंबर 2 रॉकेट को दूसरा प्रक्षेपण होगा जिससे लांग मार्च नम्बर 5 रॉकेट का अनुसंधान पूरा हो जाएगा । इस बार के प्रक्षेपण से अभ्यास नंबर 18 उपग्रह को कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा । इस उपग्रह के माध्यम से क्यू / वी बैंड संचार की तकनीकों की परीक्षा की जाएगी ।

वर्ष 2016 के नवम्बर में प्रथम बार प्रक्षेपित लांग मार्च नम्बर 5 रॉकेट चीन में निर्मित सबसे बड़ा और उन्नतिशील रॉकेट और चीनी रॉकेटों के उन्नयन की परियोजनाओं में मील का पत्थर माना जाता है ।

( हूमिन )

1  2  3  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040