चीन अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने का डटकर विरोध करता है
2017-06-30 18:29:10 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्त लू खांग ने 30 जून को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका से दो देशों के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों में दिये गये वायदों का पालन कर थाईवान को हथियार बेचने की योजना रद्द करने का जबरदस्त विरोध करता है ताकि चीन अमेरिका संबंध और महत्वपूर्ण सहयोग पर हानि न पहुंचे।
ध्यान रहे अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में थाईवान को 1 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर हथियार बेचने की घोषणा की।
इस पर लू खांग ने कहा कि चीन अमेरिका के इस फैसले का डटकर विरोध करता है। कोई भी चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की सुरक्षा करने और बाहरी हस्तक्षेप करने का दृढ़ संकल्प हिलाएगा। (वेइतुङ)









