अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच कार्गो उड़ान शुरू
2017-06-22 14:36:12 cri
डेली आउटलुक अफगानिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार 19 जून को 60 टन हर्बल औषधि से लदे एरियाना अफगान एयरलाइंस की उड़ान काबुल से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच एयर गलियारा यानी कार्गो उड़ान औपचारिक तौर पर शुरू हो गयी।
बताया जाता है कि हर महीने एरियाना अफगान एयरलाइंस की एक या दो कार्गो उड़ानें काबुल से दिल्ली पहुंचेंगी। अगले हफ्ते इस एयर गलियारे पर दूसरी कार्गो उड़ान कंधार से भारत पहुंचेगी।
(वनिता)









