Web  hindi.cri.cn
चीन-अमेरिका उच्च स्तरीय आर्थिक व व्यापारिक वार्ता न्यूयार्क में
2017-06-15 14:16:06 cri

चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र व अमेरिकी एशिया संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन-अमेरिका उच्च स्तरीय आर्थिक व व्यापारिक वार्ता 14 जून को अमेरिका के न्यूयार्क में आयोजित हुई। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष तोंग चेनह्वा, चीनी जन विश्वविद्यालय के प्रेस कॉलेज के प्रधान, चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय के पूर्व अध्यक्ष चाओ छीचेन ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया। वहीं अमेरिका स्थित चीनी राजदूत छूए थ्येनखाई, अमेरिकी एशिया संघ के नीति अनुसंधान विभाग के प्रधान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड्ड, ब्लूमबर्ग सहयोग उद्यम के संस्थापक, न्यूयार्क शहर के पूर्व मेयर मिशेल ब्लूमबर्ग समेत कई सरकारी अधिकारी, उद्यमों के प्रतिनिधि व विद्वान भी मौजूद थे।

चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक एक सौ दिवसीय योजना और चीन द्वारा पेश एक पट्टी एक मार्ग का सुझाव संगोष्ठी में सब से ध्यानाकर्षक बात बने। अमेरिकी एशिया संघ के उप महानिदेशक टॉम नागोरस्की ने कहा कि अमेरिकी उद्यम एक पट्टी एक मार्ग के सुझाव पर उत्साहित हैं। वे इसमें भाग लेना चाहते हैं।

चंद्रिमा

1  2  3  4  5  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040