(फोटो) पेइचिंग का ताशिंग तरबूज उत्सव शुरू
2017-05-29 15:24:20 cri

28 मई को पेइचिंग का 29वां ताशिंग तरबूज उत्सव उद्घाटित हुआ। इंटरनेट प्लस कृषि वर्तमान तरबूज उत्सव का हाइलाइट बना। ताशिंग के तरबूज सहित कृषि उत्पादों की बिक्री वेबसाइट पर शुरू हुई। पेइचिंग के उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर दिन में ही कृषि उत्पाद हासिल कर पाएंगे।
1 2 3 4