Web  hindi.cri.cn
    नवाज़ शरीफ़ ने अलीबाबा की यात्रा की
    2017-05-17 09:33:24 cri

    "मुझे बेहद खुशी है कि चार महीने के कम समय में हम दोनों ने सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मैं पाकिस्तान सरकार की ओर से बताना चाहता हूँ कि हम अलीबाबा ग्रुप के साथ सदिच्छापूर्ण रूप से सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। पाकिस्तान में अलीबाबा के निर्माण का समर्थन करेंगे।"16 मई को अलीबाबा के कार्य उद्यान का दौरा करते हुए पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने यह बात कही।

    उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में ई-कॉमर्स आर्थिक विकास, सृजन और उद्यमिता को आगे बढ़ाने का शक्तिशाली साधन ही नहीं, बल्कि लोगों के अर्थतंत्र से लाभ मिलने वाला भी बन चुका है। वर्तमान में पाकिस्तान प्रारंभिक दौर में स्थित है, जिसके विकास में भारी निहित शक्ति मौजूद है। शरीफ़ ने आशा जताई कि अलीबाबा पिक्सान में ई-कॉमर्स से जुड़े बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को सहायता देगा, ताकि पाकिस्तान के विनिर्माण उद्योग अलीबाबा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का विस्तार किया जा सके।

    अलीबाबा ग्रुप के महानिदेशक जैक मा ने कहा कि इस चरण की तकनीकी क्रांति विकासशील देशों के लिए बड़ा मौका है। ई-कॉमर्स विकासशील देशों के लिए पैदा हुआ है। अलीबाबा पाकिस्तान को ई-कॉमर्स और इन्टरनेट बैंकिंग के विकास में प्राप्त अनुभव शेयर करना चाहता है। ताकि पाकिस्तान की वस्तुओं को चीन, यहां तक कि सारी दुनिया के बाज़ार में प्रवेश पा सकें और एक डिजिटल रेशम मार्ग की स्थापना की जा सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040