संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि हालांकि संपत्ति और दायरे की दृष्टि से देखा जाए, तो"एक पट्टी एक मार्ग"का प्रस्ताव और साल 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम अलग-अलग है, लेकिन इन दोनों का लक्ष्य अनवरत विकास ही है। ये अवसर, वैश्विक सार्वजनिक उत्पादों और समान जीत के सहयोग मुहैया करवाते हैं। ये कई देशों और क्षेत्रों के बीच आपसी संपर्क साधने में लगे हुए हैं, जिनमें संस्थापनों के बीच संपर्क, बेरोकटोक व्यापार, वित्त पोषण, नीतिगत संपर्क जैसे मुद्दे शामिल हैं, इसमें लोगों के बीच संवाद संभवतः सबसे महत्वपूर्ण है। इसके तटीय देशों के बीच संपर्क की मज़बूती से पैदा हुई निहित शक्ति से लाभ पाने के लिए"एक पट्टी एक मार्ग"के प्रस्ताव और 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना बहुत ज़रूरी है।
(श्याओ थांग)









