चीनी स्टेट कांसुलर यांग च्येईछी ने 12 मई को जन वृहद भवन में चीन में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय शिखर मंच में भाग लेने वाले 71वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉममसन से मुलाकात की।
इस मौके पर यांग च्येईछी ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत आम भाग्य के समुदाय की विचारधारा का विशिष्ट अभ्यास है। एक खुला व समावेषी प्लेटफार्म है। वह व्यापक विचार-विमर्श, साझा सहयोग और सहभागी लाभ के सिद्धांत के आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ के 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को प्रबल समर्थन प्रदान करेगा। चीन पहले की तरह संयुक्त राष्ट्र महा सभा के कार्य का समर्थन करता रहेगा।
थॉमसन ने कहा कि आम भाग्य के समुदाय की विचारधारा विश्व के भविष्य के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। वे एक पट्टी एक मार्ग पहल का समर्थन करते हैं और चीन के साथ घनिष्ट सहयोग करेंगे।
(श्याओयांग)









