चीन के 3.5 लाख छात्रों ने एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों में किया अध्ययन
2017-05-12 16:56:21 cri
चीनी शिक्षा मंत्रालय के उप मंत्री थ्येन श्वेए जुन ने 11 मई को राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि चीन चीनी छात्रों के एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों में पढ़ाई करने पर जोर देता रहता है। वर्ष 2012 से चीन के कुल 3.5 लाख से अधिक छात्रों ने एक पट्टी एक मार्ग से जुडे देशों में पढ़ाई की, उनमें देश द्वारा भेजे गये विद्यार्थियों की संख्या 11.9 हजार हैं।
आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2017 तक चीन ने एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों के साथ शिक्षा से जुड़े 45 द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। और 24 देशों के साथ आपस में शैक्षणिक डिग्री मान्यता समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं।
चंद्रिमा