चीनी उप वाणिज्य मंत्री छ्येन खमिंग ने 10 मई को बताया कि होने वाले एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के दौरान चीन 20 देशों और क्षेत्रों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को बढ़ाएगा।
छ्येन खमिंग ने बताया कि शिखर मंच के दौरान चीन क्रोएशिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, मंगोलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते का संयुक्त अध्ययन शुरू करेगा और एक पट्टी एक मार्ग पर स्थित 20 देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्रों के निर्माण को बढाएगा,जिसमें चीन–मालदीव, चीन-श्रीलंका मुक्त व्यापार क्षेत्र की वार्ता शामिल है।
छ्येन खमिंग ने यह जानकारी भी दी कि एशिया - प्रशांत क्षेत्र मुक्त व्यापार समझौते के तहत चीन ने हाल ही में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और लाओस के साथ सीमा शुल्क घटाने के चौथे दौर की वार्ता पूरी की है और इसका कार्यांवयन जोरों पर है।
(वेइतुङ)