नेपाल में चीनी लिपि और चित्र प्रदर्शनी आयोजित
2017-04-24 11:17:40 cri

इस केंद्र के प्रधान यी खुनसोंग के मुताबिक मौजूदा प्रदर्शनी में इन दोनों कलाकारों के करीब 30 रचनाएं प्रदर्शित हो रही हैं, जिससे नेपाली नागरिक चीनी लिपि कला और चित्र कला के बारे में अधिकाधिक जानकारी और समझ हासिल कर सकेंगे।
यह प्रदर्शनी अगले हफ्ते 28 अप्रैल तक जारी रहेगी।
(श्याओ थांग)









