चीन-भारत के बीच पूंजी निवेश रोड शो मुंबई में आयोजित
2017-04-21 14:58:00 cri
चीन व भारत की सीमापार पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए 20 अप्रैल को दक्षिण चीन के शनचन स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष वू लीच्वन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई में हाईथुंग इंटरनेशनल(भारत) के साथ संयुक्त रूप से एक रोड शो का आयोजन किया।
भारत की पाँच परियोजनाएं रोड शो में शामिल हुईं, जिनमें स्वच्छ ऊर्जा, इंटरनेट वित्त, ऊर्जा व खनिज, समग्र वाणिज्य, टेक्सटाइल उद्योग आदि भारतीय व्यवसाय शामिल हैं। वीडियो सीधे प्रसारण की तकनीक से भारत के इस रोड शो ने शनचन की 30 पेशेवर पूंजी संस्थाओं के साथ भी शेयर किया। इस रोड शो ने चीन के पूंजी निवेश क्षेत्र में गर्म प्रतिक्रिया हासिल की।