Wednesday   Aug 27th   2025  
Web  hindi.cri.cn
भारत में विमान हादसा टला
2016-12-28 11:01:04 cri

भारत के गोवा से मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का बोइंग 737 विमान 27 दिसंबर को सुबह साढ़े पाँच बजे रनवे पर फिसलकर घूम गया। विमान में 154 यात्री और विमान चालक दल के 7 सदस्य सवार थे।

जेट एयरवेज के अनुसार मशीनी खराबी के कारण यह हादसा हुआ, जिससे 12 यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

उसी दिन सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दो विमान रनवे पर आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट लैंडिंग के बाद टैक्सी वे की तरफ जा रही थी। उसी वक्त स्पाइसजेट की फ्लाइट टेकऑफ करने के लिए आगे बढ़ रही थी। तभी दोनों विमान आमने-सामने आ गए। इंडिगो के पायलट ने ब्रेक का लगाकर प्लेन को रोका और इंजन बंद कर दिया। ऐसे में कोई हादसा नहीं हुआ है। डीजीसीए इसकी जांच कर रहा है।

(ललिता)

1 2 3 4
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040