
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 28 नवम्बर को प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2016 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लोग अपनी सार्वजनिक सुरक्षा से 99.59 प्रतिशत संतुष्ट है।
अफसरों ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 73 काउंटियों के 141 टाउनशिपों और 212 गांवों में सर्वे किया । सर्वे के परिणामों के अनुसार तिब्बती लोगों का सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति संतोष दर 99.59 प्रतिशत तक जा पहुंची है । स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो के उप प्रधान दोर्जी ने कहा कि तिब्बत में सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति अच्छी है । सरकार ने जन जीवन, गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा की रक्षा करने में जो काम किया है, वह कारगर है ।
सर्वे से यह साबित हुआ है कि लोगों का ध्यान कीमत, शिक्षा और खाद्य पदार्थों की सुरक्षा आदि सवाल पर केंद्रीत है । लोगों ने युवाओं के प्रशिक्षण और बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रबंधन पर भी अधिक ध्यान देना शुरू किया है ।
( हूमिन )









