सिल्क रोड अंतरारष्ट्रीय थिएटर गठबंधन की स्थापना शुरू
2016-10-28 13:52:42 cri
चीनी संस्कृति मंत्रालय के समर्थन के तले चीनी सिल्क रोड अंतरराष्ट्रीय थिएटर गठबंधन की स्थापना का कार्य शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य सिल्क रोड के तटीय देशों के बीच सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ाना है।
यह गठबंधन बड़े पैमाने पर बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय अभिनय और कला क्षेत्र में औद्योगिक मंच है, जिसकी स्थापना का उद्देश्य विभिन्न सदस्य देशों और क्षेत्रों के सांस्कृतिक कलात्मक स्तर को उन्नत करना और क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करना है।
पहली कड़ी में इसमें चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस जैसे 21 देशों, क्षेत्रों और 2 अंतरराष्ट्रीय संगठनों की 56 इकाईयों ने भाग लिया।
(श्याओ थांग)









