Web  hindi.cri.cn
    जी-20 वैश्विक आर्थिक शासन के लिए ज्यादा लाभदायकः यूरोपीय विशेषज्ञ
    2016-09-08 16:27:44 cri

    जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन 5 सितंबर को समाप्त हुआ। विभिन्न देशों के विशेषज्ञों ने इस पर ध्यान दिया है। कुछ विशेषज्ञों ने माना कि जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियां वैश्विक आर्थिक शासन के लिए लाभदायक हैं।

    बेल्जियम-चीन आर्थिक व्यापारिक समिति के अध्यक्ष बर्नार्ड दिवित ने कहा कि जी-20 सम्मेलन एक बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन बना है। विभिन्न बड़े आर्थिक समुदायों के नेताओं ने सम्मेलन में भाग लिया और कुछ विषयों पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन में प्राप्त सफलता से दुनिया पर सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा। सम्मेलन में वित्तीय सुधार कदमों पर ध्यान दिया गया।

    उधर सम्मेलन में जी 20 की ग्लोबल इनवेस्टमेंट ग्रुप के मार्गदर्शक सिद्धांतों को निर्धारित किया गया। ब्रिटेन लीड्स विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हिनरिच वोस ने इस सिद्धांतों से युरोप और चीन के बीच सहयोग बढ़ने के लिए मौका देने की आशा जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूरोप और चीन के बीच निवेश ज्यादा नहीं है। जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन से दोनों पक्षों के बीच सहयोग बढ़ने की संभावना होगी। वोस ने माना कि जी-7 की तुलना में जी-20 वैश्विक आर्थिक शासन के लिए ज्यादा लाभदायक है।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040