बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि गैर-सरकारी सामाजिक संगठन विभिन्न देशों की जनता द्वारा सार्वजनिक मामलों में भाग लेने और आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने की अहम शक्ति है। चीन सरकार अपने देश के सामाजिक संगठन के घरेलू आर्थिक व सामाजिक निर्माण में भाग लेने का समर्थन देती है और विदेशी गैर-सरकारी संगठनों के चीन के साथ आदान-प्रदान व सहयोग करने का स्वागत भी करती है।
चीनी स्टेट कांसुलर यांग च्येईछी ने उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग के बधाई संदेश को सुनाया और कहा कि वर्तमान सम्मेलन का थीम जी-20 शिखर सम्मेलन के थीम से मिलता जुलता है, यानी गरीबी उन्मूलन, हरित विकास, सृजन प्रेरणा और जनता का योगदान है। चीन सरकार सक्रिय रूप से गरीबी उन्मूलन और हरित विकास करती है और सजृन को प्रेरित करती है।
मिस्र के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं अनवरत विकास संस्था के बॉर्ड ऑफ़ डारेक्टर के अध्यक्ष एसाम शराफ ने अपने भाषण में विश्वास प्रकट किया किया कि सम्मेलन गैर-सरकारी सामाजिक आदान-प्रदान को मजबूत करने और अनुभवों का उपभोग करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान सम्मेलन में 50 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के करीब 170 से ज्यादा गैर-सरकारी संगठनों से आए 210 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
(श्याओयांग)