जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन और चीन-भारत बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा : ल्यू चिनसोंग
2016-06-14 18:18:13 cri
भारतीय थिंक टैंक गेटवे हाउस और चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विश्व अर्थशास्त्र एवं राजनीति संस्थान, शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज आदि एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित टी-20 बैठक 13 जून को मुंबई में आयोजित हुई। भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्यवाहक ल्यू चिनसोंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया।
ल्यू चिनसोंग ने कहा कि इस साल का जी-20 शिखर सम्मेलन 4 व 5 सितंबर को चीन के हांगचो शहर में होगा, जो ऐतिहासिक है और नया इतिहास भी बनाएगा। जी-20 शिखर सम्मेलन में विकास, सुधार और चीन-भारत सहयोग पर ध्यान केंद्रित होगा। ल्यू चिनसोंग ने कहा कि इस साल भारत में भी ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक आयोजित होगी, जो जी-20 शिखर सम्मेलन के समय के करीब है। दोनों बैठकों के विषय संबंधित हैं। चीन और भारत एक दूसरे की बैठक आयोजित करने का समर्थन करेंगे, जो वर्तमान चीन और भारत के बहुपक्षीय सहयोग की नई विशेषता बनी है।