Web  hindi.cri.cn
    चीनी गरीबी उन्मुलन कोष ने नेपाल में पुनर्निर्माण परियोजना का निर्माण शुरू किया
    2016-04-26 13:39:37 cri

    चीनी गरीबी उन्मुलन कोष की सहायता के तहत नेपाल भूकंप में नष्ट हुए युवा सहभागिता पब्लिक माध्यमिक स्कूल के निर्माण का शिलान्यास समारोह 24 अप्रैल को काठमांडू में आयोजित हुआ। नेपाली शिक्षा मंत्री गिरीराज मणि पोखरेल और नेपाल स्थित चीनी दूतावास कार्यालय के प्रधान चंग योंग ने समारोह में भाग लिया।

    शिक्षा मंत्री पोखरेल ने चीनी गैर-सरकारी संगठन द्वारा नेपाल में शिक्षा के क्षेत्र में परोपकारी परियोजना के विकास के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि पुनर्निर्माण माध्यामिक स्कूल में छात्रों का जीवन बेहतर होगा, और चीन व नेपाल के बीच मित्रवत आवाजाही की परंपरा को आगे विकसित करेंगे।

    चीनी गरीबी उन्मुलन कोष के उपाध्यक्ष वांग शिंगच्वे ने कहा कि युवा सहभागिता पब्लिक माध्यमिक स्कूल के निर्माण के शिलान्यास समारोह के आयोजन से जाहिर होता है कि कोष द्वारा भूकंप के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण के लिए दी गई 41 लाख युआन की परियोजना का निर्माण औपचारिक तौर पर शुरू हो गया है।

    (श्याओ थांग)

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040