Web  hindi.cri.cn
नेपाल में भूकंप के एक साल बाद पुर्ननिर्माण का काम जारी
2016-04-22 18:34:46 cri

पिछले वर्ष 25 अप्रैल को नेपाल में आए भयंकर भूकंप को करीब एक साल हो चुका है। भयंकर भूकंप ने नेपाली लोगों के जीवन और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया था। भूकंप के बाद भी नेपाली लोगों का जीवन उन दुख भरी यादों से भरा हुआ है। एक वर्ष बाद, पिछले कुछ दिनों में सीआरआई के पत्रकार भक्तापुर गए थे। वहां उन लोगों को स्थानीय नागरिकों के रोज़मर्रा के जीवन को देखा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ नेपाल में भूकंप के बाद पुर्ननिर्माण का काम अब भी जारी है।

नेपाली सरकार के आंकड़ों के अनुसार भूकंप में करीब 9 हज़ार लोगों की मौत हुई है, साथ ही करीब 9 लाख मकानों को भूकंप ने नष्ट कर दिया या आंशिक नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में भूकंप से प्रभावित बड़ी संख्या में लोग अस्थायी रूप से बनाए हुए शिविरों में रह रहे हैं। खाद्यपदार्थों, पेयजल, दवाईयों और रोज़मर्रा की वस्तुओं की कमी के कारण बहुत से लोगों का जीवन अधिक मुश्किल है।

हालांकि वहां भूकंप ग्रस्त लोगों के रहने की स्थिति थोड़ी गंभीर है, लेकिन लोगों के चेहरे को देखकर तो ऐसा लगता है कि उन लोगों के मन में भविष्य की आशा को लेकर खुशी है। दूसरी तरफ़ वहां बहुत से विदेशी सहायता दल या स्वयंसेवक मौजूद हैं। जिनमें चीनी चिकित्सा दल भी शामिल है। इसके अलावा बहुत कुछ चीनी लोग अनायास रूप से भूकंप ग्रस्त लोगों को सहायता देने के लिये अपना प्रयास या योगदान कर रहे हैं। उधर नेपाली लोग भी अपने घर के पुर्ननिर्माण और अपना जीवन वापस पटरी पर लाने के लिये प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि नेपाल में भूकंप के बाद निर्माण में बहुत मश्किलें और चुनौतियां मौजूद हैं, फिर भी देसी-विदेशी सरकारी या गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवकों और वहां के नेपाली लोगों के एक साथ सहयोग कर प्रयास कर रहे हैं। इससे नेपाल के पर्ननिर्माण में उपल्बधियां ज़रूर मिलेंगी। साथ ही भूकंप ग्रस्त लोग पहले की खुशहाली और सुखम्य जीवन को फिर एक बार वापस पा सकेंगे।

(रमेश)

1 2 3 4 5 6 7 8
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040