भारत स्थित चीनी दूतावास में नाथूला की तीर्थ यात्रा के नए रास्ते को खोलने की पहली वर्षगांठ की खुशियां मनाई गईं
2016-03-30 09:11:02 cri
तरुण विजय ने कहा कि तिब्बत का कैलाश मानसरोवर भारतीय धार्मिक तीर्थयात्रियों के दिलों में बसता है। नाथूला तीर्थ स्थल की यात्रा का नया रास्ता न केवल तिब्बत में भारतीय धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ रास्ता है, बल्कि चीन और भारत के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी की मित्रता और सहयोग का रास्ता भी है।