मा चान वू ने उड़ीसा के मुख्य मंत्री से भेंट की
2016-02-16 14:59:54 cri

नवीन पटनायक ने कहा कि चीनी पूंजी-निवेश को आकर्षित करने में उड़ीसा की अपनी श्रेष्ठता है। दोनों पक्षों के बीच सहयोग की निहित शक्ति बहुत बड़ी है। आशा है कि चीनी कौंसुलेट के समर्थन के साथ उड़ीसा चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ेंगे।
चंद्रिमा









