चीन में मोबाइल नेट बाल ग्राहकों की संख्या 90 करोड़ से अधिक है
2016-01-07 11:58:17 cri
चीनी इंटरनेट संघ द्वारा 6 जनवरी को जारी"2015 चीनी इंटरनेट उद्योग की व्याख्या और 2016 विकसित रुझान संबंधी रिपोर्ट"के अनुसार नवंबर 2015 तक चीन में मोबाइल फोन से इन्टरनेट का प्रयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 90 करोड़ 50 लाख से अधिक हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक नवम्बर 2015 तक चीनी इंटरनेट ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
चीनी इंटरनेट संघ के महासचिव लू वेइ के विचार में 2016 में इंटरनेट के विकास की स्थिति और बढ़ेगी, 5G तकनीक का परीक्षण संपूर्ण रूप से शुरू होगा, जो अगली पीढ़ी वाली इंटरनेट सेवा के लिये आधार बनेगा।
(रूपा)









